धीरज शर्मा/ विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में बनासो स्थित ऑक्सफोर्ड इंटरनेशन स्कूल सभागार में दीपावली के शुभ अवसर पर 22 अक्टूबर को रंगोली दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षक एवं छात्र छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक रंगोली प्रस्तुत की गई। रंगोली बनाने को लेकर छात्राओं के बीच उमंग व उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डूमरचंद महतो ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को दीपावली एवं छठ पूजा की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली अंधकार पर प्रकाश का विजय का त्योहार है। आप सभी के जीवन में सदैव उज्जवल प्रकाश फैलता रहे यही कामना करता हूँ।
उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता आयोजन से बच्चों में छिपी प्रतिभा बाहर आती है और उनमे एक नई ऊर्जा उत्पन्न होती है। जिससे बच्चे शिक्षा के साथ साथ कला और संस्कृति को भी विभिन्न क्षेत्रों में आने वाले समय में बरकरार रखा सकें। बच्चें एक नई दिशा की और जा सकें।
मौके पर विद्यालय के प्रबंधक डूमर चंद महतो, शिक्षिका रिमझिम पांडेय, सरस्वती कुमारी शिक्षक विनय कुमार, बच्चें में अर्चना, मिथलेश, रवि, पियूष, अंकुश, हरीश, खुशबू, लक्ष्मी भारती, नैना, प्रिया, राजेश, निरंजन राज, अर्जुन इत्यादि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
209 total views, 1 views today