विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। दीपोत्सव दीपावली को लेकर हजारी स्थित बचपन प्ले स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर स्कूल में राष्ट्रगान एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जानकारी के अनुसार 8 नवंबर को गोमियां प्रखंड के हद में गोमियां कथारा मुख्य मार्ग पर हजारी स्थित बचपन प्ले स्कूल में अध्ययनरत बच्चों के माताओं के लिए दीपोत्सव दीपावली को लेकर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।
बताया जाता है कि प्रतियोगिता को लेकर प्रतिभागी महिलाओं को दो श्रेणियों में बांटा गया था। पहली श्रेणी में माताओं ने अपनी जोड़ीदार के साथ और दूसरी श्रेणी में स्वयं भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रामजी द्विवेदी, विशिष्ट अतिथिगण संजय कुमार मिश्रा, प्रशांत सिन्हा, ओमकार नाथ मिश्रा एवं स्कूल निदेशक ब्रज नंदन सिंह द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय गान एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रतियोगिता का निर्णय एवं परिणाम सह पारितोषिक वितरण निर्णायक मंडली की भूमिका में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन स्कूल निदेशक द्वारा किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में विजेताओं के पहली श्रेणी में सुधा रानी एवं काजल कुमारी, खुशबू यादव एवं आकांक्षा भारती और रश्मि कुमारी एवं राखी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही।
वहीं दूसरी श्रेणी में दिशा जैन, अपूर्वा गांधेय एवं किरण प्रजापति क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। अन्य सफल प्रतिभागियों में अन्नपूर्णा राय, नमिता कुमारी, किरण चौहान, काजल कुमारी एवं आस्था अग्रवाल आदि शामिल थी।कार्यक्रम को सफल बनाने में रितेश कुमार सिंह, दीप शिखा श्रीवास्तव, पूर्णिमा दुबे, आराधना कुमारी, हेमा कुमारी, नेहा कुमारी, बसंती कुजूर, नैनोस्वरी देवी, कुमकुम कुमारी एवं नासिर का विशेष योगदान रहा।
127 total views, 1 views today