एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में अनपती देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो में 3 नवंबर को रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
जिसमें शिशु वर्ग कक्षा पंचम,एवं षष्ठ बाल वर्ग कक्षा सप्तम एवं अष्टम और किशोर वर्ग कक्षा नवम एवं दशम से चुने हुए दो दो प्रतिभागी सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि के रूप में बेरमो ब्लॉक प्रमुख गिरजा देवी एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व वार्ड पार्षद राधा देवी सह निर्णायक मंडली के रूप में उपस्थित अर्चना शर्मा,आदि।
अनुराधा ओझा, प्रतिमा सिंह, विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के सचिव अमित कुमार सिंह और विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा संयुक्त रुप से वंदना सभा में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह (Principal Ashok Singh) के द्वारा आगंतुक बंधु भगिनी का परिचय सह सम्मान किया गया। निर्णायक मंडली के रूप में विद्यालय के प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा की पत्नी अर्चना शर्मा, आदि।
विद्यालय की अनुराधा ओझा और कलस्टर रिसोर्स पर्सन प्रतिमा सिंह का भी आगमन सह सहयोग विद्यालय को प्राप्त हुआ।प्रधानाचार्य के द्वारा दीपावली, भैया दूज,एवं छठ पूजा के महत्व सह मान्यताओं कर प्रकाश डाला गया।
मुख्य अतिथि के आशीर्वचन के द्वारा भैया बहनों के चरित्र निर्माण एवं अनुशासन सह रंगोली प्रतियोगिता के महत्व पर विशेष बल दिया गया। उन्होंने कहा कि आज के भैया बहन कल के भविष्य के निर्माता होते है, जिससे देश का विकास निहित होता है।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागी सभी बहनों ने रंगोली प्रस्तुत किया, जिसमें वर्ग सह प्रथम द्वितीय और तृतीय बहनों का चयन निर्णायक मंडली के द्वारा किया गया।
शिशु वर्ग में प्रथम स्थान पिंकी कुमारी कक्षा पंचम, द्वितीय स्थान आरती कुमारी कक्षा पंचम, तृतीय स्थान जागृति कुमारी कक्षा षष्टम, बाल वर्ग में प्रथम स्थान अनुष्का पांडेय कक्षा सप्तम,
द्वितीय स्थान ईशिका कुमारी कक्षा सप्तम, तृतीय स्थान रश्मि कुमारी कक्षा अष्टम।
किशोर वर्ग में प्रथम स्थान नेहा कुमारी और गंगा कुमारी कक्षा दशम, द्वितीय स्थान रिंकू कुमारी कक्षा नवम तथा तृतीय स्थान प्राची कुमारी कक्षा नवम रहे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव अमित कुमार सिंह के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य, आचार्या सह कर्मचारी बंधु उपस्थित थे।
802 total views, 2 views today