एस. पी. सक्सेना/बोकारो। लोकसभा चुनाव को लेकर बोकारो जिला प्रशासन के निर्देश पर जगह जगह मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 23 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित राजेंद्र उच्च विद्यालय में रंगोली तथा प्रभात फेरी निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव को लेकर राजेंद्र उच्च विद्यालय जारंगडीह के प्रधानाचार्य संजय कुमार और बीएलओ अंजू कुमारी के नेतृत्व में 23 अप्रैल को विद्यालय प्रांगण से जीएम ऑफिस फुटबॉल ग्राउंड कथारा तक प्रभात फेरी निकाला गया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य और बीएलओ ने संयुक्त रूप से बताया कि आगामी 25 मई को मतदान को लेकर तमाम रहिवासियों तथा ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक और उनके अधिकार को बताने का कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि आप अपने अधिकार को समझे। वोट देना आपका अधिकार है। उन्होंने सभी को जागरुक करते हुए कहा कि सभी शपथ लें कि इस बार बेरमो में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान करेंगे।
इससे पूर्व बीते 22 अप्रैल को विद्यालय परिसर में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानाध्यापक संजय कुमार के निर्देश पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें यह दर्शाया गया कि चुनाव में तमाम सबों की भागीदारी होनी चाहिए। यहां शत प्रतिशत वोट देने की अपील किया गया।
मौके पर सहायक शिक्षक निर्मल तुरी, कमल किशोर गुप्ता, सविता कुमारी, एस. राम, मनीष कुमार, जितेंद्र प्रसाद, डोली कुमारी, सुपरवाइजर पीके यादव सहित स्वयं सहायता के दर्जनों महिलाएं शामिल थी।
113 total views, 1 views today