एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड की राजधानी रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 20 दिसंबर को जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इव टेसिंग के तहत पैदल मार्च किया गया।
रांची पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार रांची के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में रांची जिला के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्र में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा हेतु पैदल मार्च किया गया। इसके अंतर्गत सभी थाना क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान एवं गर्ल्स हॉस्टल में जाकर पढ़ने वाले छात्राओं से बात किया गया। साथ हीं उनकी समस्याओं को सुना गया।
इस अवसर पर छात्राओं से कहा गया कि कहीं पर छेड़-छाड़ (इव टेसिंग) का मामला आता है तो इस संबंध में उन्हें 100, 112 डायल कर तथा क्यू आर कोड के माध्यम से अपना शिकायत दर्ज करने हेतु कहा गया कि शिकायतकर्ता का नाम की गोपनीयता रखी जाएगी। अगर इस तरह का कोई मामला आता है और उस मामले में किसी भी पुलिस पदाधिकारी के द्वारा लापरवाही वरती जाती है तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
30 total views, 30 views today