मंत्री ने सम्मेलन में आने के लिए सोनपुर वासियों को दिया न्योता
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने 2 मई को सारण जिला के हद में सोनपुर का दौरा किया। सोनपुर प्रखंड के दुधैला गाछी, भरपुरा शिव मंदिर, नौडीहा मंदिर एवं बरबट्टा का दौरा कर आगामी 9 मई को पटना के बापू सभागार में महाराणा प्रताप की जयंती पर आयोजित राणा भामा सम्मलेन में भाग लेने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं एवं सोनपुरवासियों को मंत्री ने न्योता दिया।
इस संबंध में नगर भाजपा अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह बबलू ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 9 मई को बापू सभागार में महाराणा प्रताप की जयंती पार्टी राणाभामा सम्मलेन के नाम से मना रही है। इसी क्रम मे बिहार सरकार के मंत्री बबलू द्वारा दुधैला गाछी, भरपुरा शिव मंदिर, नौडीहा मंदिर के अलावा बरबट्टा में भाजपा नेता ओम कुमार सिंह के आवास पर पहुंचे और 9 मई के कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि हम चुलिहा-नेवार नेवता देने आये हैं। आप सभी को पटना आना है। उन्होंने कहा कि जब महाराणा प्रताप को जंग में सामान की कमी हो गया था तो भीमा शाह ने अपना खजाना खोल दिया था। महाराणा प्रताप पर भामा शाह का कर्ज था, इसलिए कार्यक्रम को राणा भामा के संयुक्त नाम से किया जा रहा है।
मौके पर भाजपा सारण जिला मंत्री राजीव कुमार सिंह, विनोद सिंह सम्राट, भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह बब्लु, सदर पूर्वी अध्यक्ष आदित्य कुमार छोटु, सुनील कुमार सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष अजय शाह, संजीव कुमार सिंह, उदय प्रताप, राजेश हिन्दु, आलोक कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह, डॉ रंजीत कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे।
96 total views, 1 views today