ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। जय श्रीराम, जय हनुमान, राम लखन जानकी जय बोलो हनुमान की के जयघोष के साथ 6 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट में रामनवमी पर शोभायात्रा निकली गयी। जिससे पुरा इलाका भक्तिमय हो गया।
बताते चलें कि तेनुघाट पंचायत के मुखिया नीलम श्रीवास्तव के अगुवाई में तेनुघाट में रामनवमी के शुभ अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में युवाओं का पूरा जोश नजर आया। श्रद्धालू लाठी, डंडे, तलवार, फरसा से खेलते हुए नजर आ रहे थे। रामभक्त अपने-अपने शस्त्र से एक से एक बढ़कर करतब दिखा रहे थे। करतब देखकर दर्शक गण काफी अचंभित नजर आ रहे थे। वही बजरंगबली के भक्ति गीत पर श्रद्धालू झूमते हुए नजर आए।
बताया जाता है कि रामनवमी शोभायात्रा तेनुघाट बड़ा चौक शिव मंदिर से निकलकर छोटा चौक, पहाड़ी शिव मंदिर, आई टाइप, एफ टाइप से होते पूरे तेनुघाट क्षेत्र का भ्रमण किया। इस शोभायात्रा में देवनंदन प्रसाद, अरुण कुमार महतो, पंकज सिंह, भीम श्रीवास्तव, दीपक कुमार सिन्हा, रामकृष्ण गुप्ता, उदय सिंह, सुजय आनंद, सोनू सिन्हा, पंकज कुमार पाठक, शशि मिश्रा, संतोष कटरियार, कुंदन कुमार, मुकेश कुमार, राकेश कुमार, गोलू श्रीवास्तव, मिस्टर नेपाली, पंकज सिंह, आयुष कटरियार, पियूष कटरियार, चीकू कुमार, प्रियांशु कटरियार सहित सैकड़ो महिला पुरुष बच्चे शामिल थे।
82 total views, 82 views today