अंगवाली में सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायी गयी रामनवमी

भाईचारे का सराहनीय पहल, मुस्लिम टोला में जुलूस का स्वागत

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। श्रीरामनवमी पर्व के अवसर पर 6 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में पूरे पेटरवार प्रखंड में रामनवमी का त्योहार अति उत्साह के साथ मनाये जाने की खबर है। इस बार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव के मुसलमान भाइयों ने भाईचारे का मिसाल पेश किया है।

बताते हैं कि यहां 6 अप्रैल के अपराह्न निर्धारित रुट होकर निकली महाबिरी झंडा के साथ भव्य जुलूस का बीच मार्ग मुस्लिम मुहल्ले अंजुमन कमेटी के पदेन पदाधिकारियों एवं सदस्यों, स्थानीय युवकों ने जुलूस में शामिल पूजा समिति के अध्यक्ष सहित अन्य प्रतिनिधियों, मुखिया, गणमान्यजनों का फूल माला से स्वागत कर उन्हें पेयजल की बोतल भी सुपुर्द किया है। इस पहल को काफ़ी सराहा जा रहा है।

बताया जाता है कि यहां जुलूस पूर्व निर्धारित रूटो के अनुसार सभी 13 वार्डो में बजरंगबली की तीन स्थलो के ध्वज के साथ देर शाम तक भ्रमण कराया गया। बीच मार्ग में अंगवाली के काली माता मंदिर, डाकघर मोड़, जादू नायक होटल आदि कई स्थलो पर श्रद्धालुओं द्वारा शरबत, लस्सी, चना-गुड़, शीतल जल आदि की व्यवस्था भी किया गया था।

यूं तो रामनवमी के अवसर पर सुबह सात बजे से ही अंगवाली के सार्वजनिक चौक स्थित हनुमान मंदिर में आचार्य संतोष चटर्जी द्वारा श्रद्धालुओं की पूजा एवं ध्वजा रोपण कराया गया। जुलूस में पेटरवार थाना के सहायक अवर निरीक्षक राजेंद्र मुर्मू के साथ समिति अध्यक्ष सत्यजीत मिश्रा, मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, पंचायत समिति सदस्या बोबी देवी, पंसस गौरीनाथ कपरदार, मोती रजवार, परसूराम नायक, पवन नायक, राजकुमार जायसवाल, आदि।

रामबिलास रजवार, गौतम पाल, दीनदयाल मिश्रा, रियाज अहमद, इनायत हुसैन, सदर जमीरुद्दीन, मो. खुर्शीद, अभय मिश्रा, पवन विश्वकर्मा, संतोष नायक, विवेक मिश्रा, सौरव मिश्रा, पीतांबर मिश्रा, संदीप मिश्रा, संतन कपरदार, यमुना कपरदार, मनोज महतो, सोखा बाबा, बुधन रजवार, शशि ठाकुर, भोला डे, आनंद पाल, संतोष कपरदार, बिनोद रजवार, अजीत रविदास, भोला राज, धनेश्वर कपररदार, रोबिन चटर्जी, कुंवर रजवार, मोती कमार, खिरोधर रजवार (झुंझकों) सहित काफी संख्या में युवक, बुजुर्ग शामिल थे।

बताया जाता है कि जुलूस में अंगवाली के बांधधार अखाड़ा, नहर किनारे धांगीमहुआ, डाकघर चौक अखाड़े के युवक शामिल थे, जो पारंपरिक अस्त्र, शस्त्रो व् लाठी आदि का आकर्षक खेल प्रस्तुत किया।

 228 total views,  5 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *