प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली के मंडपवारी चौक स्थित धर्मस्थल परिसर में यूपी के प्रयागराज व् काशी से पधारे रामलीला टीम रामलीला मंचन कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया। पंडित रजनीश जी महाराज के नेतृत्व में बीते 23 मई से यहां रामलीला मंचन की शुरुआत हुई थी।
प्रभु श्रीराम का जन्म से लेकर विभिन्न प्रसंगों पर आधारित नाट्य मंचन उपरांत बीते एक जून की रात आताताई व् अत्याचारी रावण का वध के उपरांत प्रभु श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, वानरी सेना समेत अयोध्या लौटने पर राज्याभिषेक तक की दृश्यों का सफल मंचन किया गया।
यहां रामलीला में शामिल कलाकारों ने अपनी अभिनय क्षमता के जरिए दर्शकों का मन जीत लिया। कलाकारों में रजनीश जी महाराज सहित रामायण व्यास तिवारी जी, हिंचलाल यादव (ढोलक), जगजीवन लाल पांडेय, तारकेश्वर तिवारी, पुनीत चौरसिया, सोनू चौरसिया, संगम त्रिपाठी, जगदीश तिवारी, महेंद्र चौरसिया, मनीष चौरसिया, दीनानाथ भोजन भंडारी, आचार्य सांध्य प्रसाद, शिवदास चौरसिया, रामबली चैरासिया आदि कलाकार रामलीला मंडली में शामिल थे।
203 total views, 2 views today