एस.पी.सक्सेना/रामगढ़ (झारखंड)। रामगढ़ पुलिस (Ramagadh police) ने गुप्त सूचना के आधार पर एक अपराधी को गिरफ्तार कर उसके पास से हथियार बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक नाइन एमएम सेमी पिस्तौल सहित जिंदा कारतूस बरामद किया है।
रामगढ़ अनुमंडल पुलिस कार्यालय में 24 मई को आयोजित प्रेस वार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कुमार रजक (Kishor Kumar Rajak) ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 23 मई को प्रातः 7 बजे गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़ थाना के अवर निरीक्षक सोनू कुमार साहू के नेतृत्व में रामगढ़ थाना पुलिस टीम शहर के बिजुलिया स्थित शिबू कॉलोनी कैंटोंमेंट न्यू क्वार्टर में छापामारी किया। पुलिस ने छापामारी कर 25 वर्षीय आकाश राम को गिरफ्तार किया। जिसके पास से एक लोडेड नाइन एमएम सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल की बरामदगी हुई। साथ ही अलग से मैगजीन में जिंदा कारतूस भी मिला है। पुलिस दबिश के कारण यहां से आकाश राम का मित्र बंटी कुमार भागने में सफल रहा। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आकाश राम के द्वारा बताया गया है कि इनके पास से बरामद पिस्टल का प्रयोग वर्ष 2020 में रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में प्रतिवैदित हत्या की घटना में किया गया है। इस घटना के संदर्भ में रामगढ़ थाना कांड संख्या 147/21 दिनांक 23-05-2021 धारा-25(1-बी)ए/26 (11) 35 शस्त्र अधिनियम अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान रामगढ़ थाना प्रभारी सुशील कुमार भी मौजूद थे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आपराधियों के गिरफ्तारी के लिए बनाए गए छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक सोनू कुमार साहू, पुलिस अवर निरीक्षक सिद्धांत एवं श्यामनंदन सिंह, हवालदार रामेश्वर सिंह, आरक्षी राजकुमार पासवान, अमीरूल्लाह खान, शिवशंकर राम एवं राजीव कुमार शामिल थे।
387 total views, 1 views today