प्रहरी संवाददाता/मुंबई। शिक्षण और प्रशिक्षण के क्षेत्र में लगभग ढाई दशकों के कार्यकाल में अनुभवी शिक्षक रमेश कुमार सिंह को 7वीं बार आदर्श शिक्षक के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। श्री सिंह द्वारा प्रशिक्षित छात्रों ने अबतक शत प्रतिशत, यानि 100 फीसदी का उत्कृष्ट रिजल्ट हांसिल किया है।
क्योंकि श्री सिंह द्वारा किसी भी विषय का प्रशिक्षण देने की पद्धति अनोखी होती है। इनके स्नेहपूर्ण वर्तन और कठिन शिक्षा को आसान पद्धति से समझते हैं। यही कारण है कि छात्र उत्साह के साथ उत्कृष्ट रिजल्ट लेने में कामयाब होते हैं। इस बार लायंस क्लब (Lions Club) द्वारा आयोजित समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रमेशकुमार सिंह ने कहा कि हमारे जीवन में शिक्षक का विशेष महत्व है और यह महत्वपूर्ण योगदान होता है। ऐसे ही शिक्षक समाज के लिए आदर्श बन जाते हैं। शिक्षक रमेश कुमार सिंह आदर्श नाइट हिंदी हाई स्कूल मुलुंड, सेंट उलाई हिंदी स्कूल, जूनियर कॉलेज ठाणे में हिंदी, मराठी व समाजशास्त्र के विद्यार्थियों को शिक्षा दे रहें है।
आदर्श नाइट हिंदी हाई स्कूल मुलुंड में विगत तीन वर्षों से 100 फीसदी रिजल्ट आ रहा है। यह लगातार आदर्श नाईट स्कूल के लिए हैट्रिक रिजल्ट है। रमेशकुमार सिंह द्वारा प्रशिक्षित छात्र इनके स्नेहपूर्ण वर्तन और कठिन शिक्षा को आसान पद्धति से समझाते हैं। उनकी इसी शैली के कारण उन्हें 26 वर्षों में 7वीं बार आदर्श शिक्षक के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस बार लायंस क्लब के तत्वावधान में समारोह में सम्मानित किए गए। उनके इस विशेष उपलब्धि पर मुख्याध्यापक, शिक्षक, विद्यार्थी सहित सभी क्षेत्रों के विशिष्ठों द्वारा बधाई दी जा रही हैं। रमेश कुमार सिंह ने मिडिया से कहा कि, हमारा संकल्प है कि हमारे द्वारा पढ़ाए गए सभी विषयों में छात्र सबसे बेहतर रिजल्ट लेने के साथ उत्तम प्रकृति के छात्र बने। जिसके लिए मै लगातार बेहतर तरीके से कार्य कर रहा हूं। यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा।
300 total views, 2 views today