जिलाधिकारी और राज्य निर्वाचन आयोग से प्रतिनियुक्त प्रेक्षक की मौजूदगी में दिलाई गई शपथ
प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। त्रिस्तरीय चुनाव के बाद लोक कौतूहल रहता आया है कि किसे कौन सा बड़ा पद हासिल हो रहा है। वैशाली जिले (Vaishali district) में अब यह स्पष्ट हो चुका है। वैशाली जिला परिषद अध्यक्ष रमेश चौरसिया व् उपाध्यक्ष सुंदरमाला देवी घोषित की गयी।
इसे लेकर 3 जनवरी को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर (Headquarter Hajipur) स्थित समाहरणालय सभागार में सभी 41 जिला परिषद सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
जिलाधिकारी (डीएम) वैशाली उदिता सिंह (Udita singh) और पटना से राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से प्रतिनियुक्त प्रेक्षक राजेश कुमार की मौजूदगी में जिला परिषद अध्यक्ष के पद पर रमेश चौरसिया को और उपाध्यक्ष के पद पर सुंदरमाला देवी को शपथ दिलाई गई।
विदित हो कि शहर के समाजसेवी सह प्रतिष्ठित कारोबारी की पहचान रखने वाले रमेश चौरसिया जिनको नए जिला परिषद अध्यक्ष के पद पर जनता ने इज्जत बख्शा है। वे सादगी और अनवरत श्रम के साथ साथ सामाजिक समन्वय आदि को महत्व देते रहे हैं। ऐसी चर्चा उनके चाहने वालों के बीच कई बार होती रही है।
अब उन्हें अध्यक्ष पद हासिल होने के बाद समर्थकों मे काफी हर्ष है। देखना है नव पदस्थापित जिप अध्यक्ष चौरसिया विकास की बयार को वैशाली जिला में किस रुप में धरातल पर उतार पाते हैं।
385 total views, 1 views today