अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। रामनवमी के अवसर पर वैशाली जिले के हद में हाजीपुर नगर के रामभद्र स्थित रामचौरा मंदिर में 30 मार्च को हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम के पद चिन्हों का दर्शन-पूजन किया। श्रद्धालुओं ने पवित्र पद चिन्हों को गंगा जल से पखारने के बाद पुष्प अर्पित किया।
मान्यता है कि जनकपुर जाते समय भगवान श्रीराम अपने अनुज लक्ष्मण एवं गुरु विश्वामित्र के साथ यहां पधारे थे। यही वह स्थल है जहां पर मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम ने रात्रि विश्राम किया था।भगवान के यहां रुकने के कारण बने पद चिन्ह आज भी मंदिर के गर्भगृह में मौजूद है।
रामनवमी के अवसर पर हाजीपुर के भाजपा विधायक अवधेश सिंह ने भगवान श्रीराम के पद चिन्ह का पूजा अर्चना किया। स्थानीय रहिवासियों के सहयोग से 45 मीटर ऊंचे स्थान पर मंदिर का निर्माण कराया गया, जहां भगवान श्रीराम का पद चिन्ह है। यहां हर साल की भांति इस वर्ष भी रामनवमी का मेला लगा। दूरदराज से पूजा-अर्चना एवं चरण दर्शन के लिए भक्तों का ताता लगा रहा। मेला में आए
श्रद्धालु प्रसाद के रूप में बेल, लाई खरीदते देखे गए। वही लकड़ी का सामान, श्रृंगार समेत अन्य दर्जनों दुकान सजी। जिसकी खूब खरीद-बिक्री की जाती रही। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।
रामभक्तों ने निकाली भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा
रामनवमी के अवसर पर वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर नगर में रामभक्तों ने भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली। बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पारंम्परिक हथियारों के साथ इस शोभा यात्रा में शामिल हुए और देशभक्ति गीत- संगीत पर जमकर झूमे।
भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा हाजीपुर शहर के संस्कृत महाविद्यालय परिसर से आरंभ हुई। यहां से शोभा यात्रा राजेन्द्र चौक, गांधी चौक, अनवरपुर चौक समेत कई चौक -चौराहों से होकर गुजरी। सड़क के दोनों किनारे खड़े श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के जय घोष के साथ स्वागत किया। पूरा हाजीपुर नगर भक्तिमय हो गया।
175 total views, 1 views today