रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के मुदुलसुदी पंचायत के सुदी गांव में आयोजित तीन दिवसीय रामचरित मानस यज्ञ का 27 मार्च को समापन हो गया।
रामचरित मानस यज्ञ की समाप्ति के अवसर पर उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज ने कहा के रामचरित मानस यज्ञ से मन को असीम शांति मिलता है। साथ ही क्षेत्र का वातावरण सुंदर होता है। इस यज्ञ से हम सभी को सीख लेने की आवश्यकता है। कहा कि मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम के जो गुणगान किया जा रहा है, उसे अनुशरण करने की आवश्यकता है।
61 total views, 2 views today