धीरज शर्मा/विष्णुगढ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के हद में 3 अप्रैल को गैड़ा पंचायत के अस्थान पीढ़ीथान में गैड़ा डूंगो संतुर्पी के ग्रामीणों द्वारा रामनवमी पूजा को लेकर सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे श्रीश्री रामनवमी पूजा से संबंधित विषय पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से गैड़ा, डूंगो, संतुर्पी इन तीनो अखाड़ा का अध्यक्ष रामचन्द्र पासवान को बनाया गया। इसके अलावा सुधीर सिंह को उपाध्यक्ष, बजरंग चौक गैड़ा के अध्यक्ष हरि यादव, उपध्यक्ष संतोष राणा, कोषअध्यक्ष महेंद्र यादव को बनाया गया। बैठक में कहा गया कि जुलूस में दारू सेवन कर आने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।
सरकार (Government) के द्वारा जो निर्देनुसार समय दिया गया है उनके अनुसार जुलूस निकाला जाएगा। बैठक में भाजपा (BJP) विष्णुगढ़ मंडल मंत्री हरी यादव, कोडरमा सांसद प्रतिनिधी सुधीर सिंह, समजसेवी रामचंद्र पासवान, युवा समाजसेवी धर्मवीर यादव, अर्जुन पासवान, आदि।
इंद्रदेव पंडित, राजू पांडेय, विनय यादव, कृष्णा कुमार, प्रकाश यादव, जितेंद्र यादव, अनिल ठाकुर, बाबूनी यादव, सुनिल शर्मा, मनोज यादव, दिनेश शर्मा, शशि शर्मा आदि रहिवासी उपस्थित थे।
211 total views, 2 views today