फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। जैनामोड़ (Jainamod) और आसपास में रमजान और ईद बाजार (Eid Market) पर कोरोना मांहामारी का ग्रहण लग गया है। रमजान से पहले सब कुछ सामान्य चल रहा था। लेकिन कोविड-19 की दूसरी लहर में बढ़ते संक्रमण में बाजार की रौनक छिन ली है।
जानकारी के अनुसार कपड़े, जूते और महिला प्रसाधन की दुकान मिनी लॉकडाउन के चलते बंद है। दो बजे सभी दुकानें बंद होने से सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। यही नहीं हर ग्रामीण क्षेत्रों में अब संक्रमित मरीज भी मिलने लगे हैं। जिस कारण लोगों में दहशत है। ईद के बावजूद यहां के बाजारों में रौनक नही है। रमजान और ईद के बाजार के लिए काफी खरीदारी की जाती है। कपड़े, जूते, महिला प्रसाधन की दुकान अभी तक बंद है। जिसकी वजह से किसी प्रकार की खरीदारी नहीं हो पा रही है। जिस वजह से रमजान और ईद के बाजार सन्नाटे में तब्दील हो गए हैं। हालांकि मुस्लिम समुदाय के लोग भी कोरोना को लेकर गंभीर है।
गायछंदा निवासी अयूब अंसारी ने कहा कि इस वर्ष ईद के मौके पर घर में ही तैयारी की जाएंगी। ताकि संक्रमण से खुद और समाज को भी बचाया जा सके। फिलहाल पूरे देश की स्थिति अत्यंत ही खतरनाक है। जिस कारण घरों में रहने की अपील की जा रही है। ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ी जा सके। अंसारी ने बताया कि 7 मई को रमज़ान का आखरी जुम्मा होगा। अलविदा जुम्मा के बाद से ही लोग ईद की तैयारी में जुट जाएंगे।
588 total views, 2 views today