एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के तमाम मस्जिदों में 7 मार्च को रमजान के पहले जुमे की नमाज रोजेदारों ने अदा की।
जानकारी के अनुसार जोहर की अजान के बाद नमाज पढ़ने के लिए मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। बड़े-बुजुर्गों के साथ युवाओं व बच्चों ने भी जमात के साथ नमाज अदा किया।
बताया जाता है कि फुसरो नगर के पुराना बीडीओ आफिस, रहिमगंज, भेड़मुक्का, राजाबेड़ा, ढोरी स्टाफ क्वार्टर, घुटियाटांड़, पिछरी आदि मस्जिदों में नमाज अदा किया गया। पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित जामा मस्जिद में हाफिज कारी सादिक हुसैन ने जुमे की नमाज पढ़ाया।
इससे पूर्व उन्होंने रमजान की फजीलत बयान करते हुए कहा कि रमजानुल मुबारक का महीना मुसलमानों के लिए सबसे अफजल महीना माना गया है। यह महीना भाईचारे और इंसानियत का पैगाम भी देता है। कहा कि जबरदस्त उमस और धूप में भी रोजेदार रोजा रख रहे हैं। इससे बेशक अल्लाह तआला अपने बदों से राजी होगा। कहा कि इस माह में अल्लाह एक नेक काम के बदले अपने बंदों को 70 नेकी का शबाब देता है। कहा कि रमजान का रोजा हर बालिक औरत, मर्द व युवाओं पर फर्ज है। कहा कि मुसलमान फितर व जकात भी अदा करें। कहा कि रोजे की हालत में मांगी गई दुआ कभी खाली नही जाता है।
59 total views, 6 views today