गिरिडीह। सदर प्रखंड के सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर के प्रांगण में रामनवमी पूजा को लेकर मोहनपुर, अंबाडीह और शाह टोला के ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता शाह टोला के मो. सिराज ने की।
बैठक में शाह टोला में मो. दानिश शाह और मो. सिराज ने रामनवमी जुलूस के स्वागत में लाइट की व्यवस्था करने की अपनी इच्छा जताई, जिसे सर्वसम्मति से सभी ने स्वागत किया। बैठक में शांति समिति का गठन किया गया, जिसमें शाह टोला के मो. दानिश, मो. इम्तियाज, अशिष शाह, सिकंदर अंसारी, हसनैन अली, सिराज अंसारी और मोहनपुर के रामेश्वर शर्मा, प्रयाग राणा छोटू, कंचन राणा, संतोष कुमार राणा एवं सुनील शर्मा को शामिल किया गया।
बैठक में उपरोक्त के अलावा छोटेलाल शर्मा, बिनोद शर्मा, कैलाश राणा, चिरंचीवी पंडित, चंद्रदेव राणा, आर सी पंडित, गौतम कुमार राणा, मंतोष राणा, घनश्याम पंडित, धर्मेंद्र राणा, हिमांशु, सुनील, विक्की, पंकज सहित अन्य कई लोग शामिल थे।
131 total views, 32 views today