गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर(वैशाली)। वैशाली जिले में 17 अप्रैल को रामनवमी का त्यौहार पूरे धूमधाम और शांतिपूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालय हाजीपुर में रामनवमी शोभा यात्रा की धूम रही।
वैसे भी हाजीपुर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम से जुड़ा रहा है। इसका ऐतिहासिक महत्व भी है। ऐसी मान्यता है कि सीता स्वयंवर में जाते समय भगवान श्रीराम और लक्ष्मण अपने गुरु विश्वामित्र के साथ हाजीपुर के रामभद्र में विश्राम किया था। जहां श्रीराम का चरण राज पड़ा उसी स्थान पर आज राम चौरा मंदिर स्थित है। जहां पर आज भी श्रद्धालु श्रीराम के चरण की पूजा करते हैं।
रामनवमी के अवसर पर हाजीपुर का रामनवमी का मेला काफी प्रसिद्ध रहा है, लेकिन अब आधुनिकता की वजह से मेले में कम उपस्थिति देखी जा रही है। हाल के दिनों में श्रीराम जन्म स्थान अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद सनातन हिंदुओं में राम के प्रति आस्था बढ़ी है। यहाँ रामनवमी के अवसर पर हिंदू युवकों और संगठनों द्वारा भव्य जुलूस का आयोजन होता रहा है।
इस वर्ष हाजीपुर शहर स्थित संस्कृत महाविद्यालय प्रांगण से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से बजरंग दल के प्रांत संयोजक प्रकाश कुमार पांडेय के नेतृत्व मे भव्य शोभा यात्रा निकाला गया। गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा में शामिल उत्साही युवक जय श्रीराम का नारा लगाते पूरे शहरों से गुजरते हुए रामचौरा मंदिर तक गए।
वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में हिंदू पुत्र संगठन के संस्थापक राजीव ब्रह्मर्षि की ओर से भी भव्य श्रीराम शोभा यात्रा निकाली गई, जो शहर के सांची पट्टी, अंजान पीर होते हुए अनवरपुर चौक और पूरे बाजार में घूमने के बाद रामचौरा मंदिर पहुंची।
इस अवसर पर वैशाली जिला के हद में महनार, जंदाहा, लालगंज, महुआ, बिदुपुर बाजार, राघोपुर, वैशाली, भगवानपुर, गोरौल, सराय इत्यादि स्थानों से भी रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकल गई।प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। राम शोभा यात्रा के दौरान यात्रा में शामिल कार्यकर्ता स्वयं यातायात संबंधित किसी को परेशानी ना हो इसका ध्यान रख रहे थे।
राम शोभा यात्रा को देखने के लिए हाजीपुर शहर के रहिवासी बड़ी संख्या में सड़क के दोनों ओर खड़े दिखे और राम की मूर्ति पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा भी की। कुल मिलाकर वैशाली जिले में रामनवमी का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।
405 total views, 1 views today