कसमार में हर्षोल्लास के साथ रामनवमी सम्पन्न

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के विभिन्न गांवों में बीते 7 अप्रैल को रामनवमी का पर्व शांति व् हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया।

इस अवसर पर कसमार चौक स्थित बजरंगबली मंदिर के अलावा मंजुरा, गर्री, बगदा, खैराचातर, सिंहपुर, सुरजुडीह, दांतु, मोचरो, धधकिया, सोनपुरा व अन्य गांव में पूजा-अर्चना की गई। कसमार में दोपहर बाद महावीर मंदिर परिसर से महावीरी झंडे के साथ श्रद्धालुओं ने जुलूस निकाली, जो दुर्गा मंडप, रजवार टोला, गोस्वामी टोला, मुख्य पथ बाजार टांड, कसमार प्रखंड मुख्यालय होते मोचरो तक गयी। जुलूस के साथ जगह-जगह महावीरी झंडे का पुजा अर्चना भक्तों ने किया।

इस अवसर पर जुलूस में शामिल रामभक्त श्रद्धालू लाठी, तलवार, भाला व अन्य परम्परागत हथियारों से लैस थे। जगह-जगह लाठी खेल व तलवार बाजी का करतब स्थानीय कलाकारों ने दिखाया। इस दौरान जुलूस में कलाकारों द्वारा मंजूरा में राम दरबार की आकर्षक झांकी भी निकाली गयी। सभी श्रद्धालू माथे पर केसरिया पट्टी बांधकर रामलखन जानकी जय बोलो हनुमान की, जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर तेलमुंगा में जायसवाल समाज की ओर से शरबत व फलाहार की भी व्यवस्था की गई थी।

इधर जुलूस में शांति व्यवस्था के लिए कसमार सीओ प्रवीण कुमार एवं थाना प्रभारी भजन लाल महतो के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस बल जगह जगह तैनात किया गया था। इससे पूर्व 7 अप्रैल की सुबह से ही प्रशासन की टीम अलग अलग जुलूस के स्थान एवं मंदिरों में तैनात थी। इस दौरान अविनाश चौबे समेत सैकड़ों ग्रामीण जुलूस में शामिल थे।

इधर राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद कसमार प्रखंड के मधुकरपुर में चैती दुर्गा पूजा एवं रामनवमी जुलूस में शामिल हुए। कसमार प्रखंड के हद में मंजूरा में रामनवमी पूजा समिति की ओर से राम दरबार की आकर्षक झांकी के साथ जुलूस निकाली गयी।

इस दौरान बजरंग बली मंदिर मंजूरा से जुलूस एवं झांकी की शुरुआत हुई, जो मंजूरा बस्ती के विभिन्न टोले का भ्रमण करते हुए राम लखन टुंगरी मंदिर परिसर तक गयी, जहां मंदिर में भगवान श्रीराम के पदचिन्हों की पूजा अर्चना कर वापस मंजूरा तक झांकी मेन रोड तक पहुंची। इस दौरान राम दरबार की झांकी में पायल झा ने सीता, मेधा कुमारी ने भगवान श्रीराम, काजल कुमारी ने लक्ष्मण एवं श्रीपद महतो ने हनुमान की भूमिका निभाई।

 35 total views,  35 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *