एस. पी. सक्सेना/हजारीबाग (झारखंड)। झारखंड के हजारीबाग में इंटरनेशनल रामनवमी का पहला मंगला जुलुस बीते 2 अप्रैल को आगाज किया गया। शहर के प्रमुख मार्गों में महावीरी पताके संग पहला भव्य मंगला जुलुस तासा की तड़तड़ाहट के साथ निकला।
जानकारी के अनुसार पहला मंगला जुलूस में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद प्रत्याशी सह हजारीबाग सदर विधायक मनीष जयसवाल अपने विष्णुगढ़ दौरे से लौटकर हजारीबाग पहुंचे। यहां पहुंचते हीं जयसवाल जुलूस में शामिल रामभक्तों संग लाठियों का करतब दिखाकर उनका हौसला बढ़ाया।
हजारीबाग के भाजपा प्रत्याशी जयसवाल ने उपस्थित सभी रामभक्तों से अपील भी किया की शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्दपूर्ण वातावरण में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों का अनुपालन करते हुए पहला मंगला जुलुस को संपन्न कराएं और आगामी रामनवमी को मनाएं। इस अवसर पर हजारों की संख्या में रामभक्त उपस्थित थे।
109 total views, 1 views today