ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। भारत माता की जय, वंदे मातरम, हमारा संकल्प विश्व शांति, हमें चाहिए विश्व शांति, आपस में प्यार करो शांति बनाए रखो के नारों से 21 सितंबर को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट का इलाका गूंज उठा। जब जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों द्वारा तेनुघाट में रैली निकाली गई।
जानकारी के अनुसार रैली जवाहर नवोदय विद्यालय से तेनुघाट छोटा चौक तक पहुंची, फिर वापस विद्यालय चली गई। इस बारे में जनवि तेनुघाट की शिक्षिका लिली बैक ने बताया कि 21 सितंबर को विश्व शांती दिवस मनाया जाता है। कहा कि आज पूरे विश्व में शांति दिवस मनाया जा रहा है।
विश्व में शांति स्थापित करने तथा आपस में भाईचारा लाने के लिए विश्व शांति दिवस मनाया जाता है। कहा कि विश्व के बहुत सारे देशों के बीच लड़ाई चल रही है। आपस में हम देश में भी लड़ रहे हैं। परिवार में भी लड़ाई हो रही है। जिसके चलते असुरक्षा और अशांति फैल रही है। इसको खत्म करना हमारे लिए बहुत जरूरी है, ताकि हम सुरक्षित और सुकून से रह कर जिंदगी बिता सके। हम इस दुनिया में कहीं पर भी रहकर अपना जीवन यापन सुखी से कर सके।
इससे पूर्व जनवि तेनुघाट में विश्व शांति दिवस को लेकर सुबह से ही विद्यालय के छात्रों द्वारा कई तरह के कार्यक्रम किए गए। जिसे लेकर बच्चों ने शांति स्थापित करने के लिए शपथ भी लि। साथ ही कविता प्रोग्राम, वाद विवाद प्रोग्राम और कई तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उसके बाद विद्यालय की शिक्षिका लिली बैक, संतोषी महारा, मुरारी बरनवाल, रोहन कुमार, धरणीधर पाणिग्रही, प्रभा कुमारी, शांति कुमारी के नेतृत्व में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा शांति संदेश देने के लिए रैली निकाली गई।
114 total views, 1 views today