उप विकास आयुक्त, एसडीओ आदि ने हरी झंडी दिखाकर रैली का किया शुभारंभ
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (Drug Administration) (एमडीए) कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 7 से 12 मार्च तक चलेगा। इसके लिए आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 6 मार्च को सिविल सर्जन कार्यालय से रैली का आयोजन किया गया।
रैली को हरी झंडी उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री, एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, एसीएमओ डॉ एच के मिश्रा, जिला वीबीडी पदाधिकारी रेणु भारती आदि ने संयुक्त रूप से झंडा दिखाकर रवाना किया।
आयोजित रैली सिविल सर्जन कार्यालय से शुरू होकर गरगा पुल चास, हवाई अड्डा, परिसदन भवन, कैपं टू बोकारो होते हुए दोबारो सिविल सर्जन कार्यालय आकर समाप्त हुई।
इस दौरान रैली में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों, एनसीसी कैडेट्स, स्वयं सेवी संस्थाओं के सदस्य आदि ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम से संबंधित स्लोगन, तख्तियां हाथों में रख नारा लगा रहें थे। लोगों को कार्यक्रम के तहत सात मार्च को अपने नजदिकी बूथ पर जाकर दवा खाने की अपील किया गया।
उल्लेखनीय हो कि एमडीए (MDA) के तहत फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के लिए 24 लाख 17 हजार 440 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए पर्याप्त संख्या में बूथ बनाया गया है।
इसे लेकर 7 मार्च को बूथ पर एवं 8 से 12 मार्च तक घर – घर घूमकर सभी लोगों को डीईसी (DEC) एवं एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई जाएगी। मौके पर नोडल पदाधिकारी डॉ एन पी सिंह, डॉ संजय प्रसाद समेत अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
223 total views, 2 views today