प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। जल जीवन मिशन, ग्राम ज्योति द्वारा 9 जुलाई को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित जगदीश सिंह स्मारक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में जल ही जीवन विषयक जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिसमें फील्ड को-ऑर्डिनेटर बसंत रविदास एवं शिक्षको के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने रैली निकाल रहिवासियों को संदेश दिया कि जल ही जीवन है। इसके बिना मनुष्य तो क्या, किसी भी प्राणी का जीना संभव नहीं। इसलिए जल संरक्षण अति जरूरी है।
रैली में बच्चों द्वारा बताया गया कि पानी जीवन के लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए इसे बर्बाद नही होने देना चाहिए। पानी का एक एक बूंद हमे बचाकर रखना चाहिए। इसे हम बचाएंगे, यह हमे बचायेगा।
मौके पर रैली में उक्त विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्रा सहित प्रधानाचार्य सजल कुमार मैती, राम कपरदार, मास्टर इम्तियाज, बंधन मरांडी, कुसुमलता जयसवाल, तिलोचना आदि कई शिक्षकगण शामिल थे।
251 total views, 2 views today