एस. पी. सक्सेना/बोकारो। स्वच्छता पखवारा के तहत एक अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के संडे बाजार स्थित शिशु विकास विद्यालय द्वारा रैली निकालकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार शिशु विकास विधालय द्वारा क्षेत्र के कुरपनियां में स्वच्छता रैली निकाल कर तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। रैली में जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह शामिल हुए। जिप सदस्य टीनू सिंह ने कुरपनिया के आनन्द मार्केट परिसर में अपने संक्षिप्त संबोधन में नगर वासियों को स्वच्छता अपनाने तथा स्वच्छता के प्रति हर कदम जागरूक रहने का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि स्कूल के छात्र- छात्राओं द्वारा उमस भरी गर्मी में चलकर यहां आना, स्वच्छता के प्रति सबों को जागरूक करना विद्यालय का सराहनीय कदम है। इस मौके पर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस महान मिशन के लिए याद किया। यहां उपस्थित छात्र- छात्राओं ने स्वच्छता पर एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया।
नाटक देखकर उपस्थित रहिवासियों ने खुल कर बच्चों की तारीफ की। इसके पूर्व बैंड बाजा के साथ निकाली गई रैली में आगे-आगे बच्चे सेंट्रल कोल् फील्डस लिमिटेड (सीसीएल) के बीएंडके क्षेत्र का स्वच्छता बैनर लेकर चल रहे थे। स्कूल से शुरू होकर रैली संडे बाजार लम्बी सेन्टर, मल्लिक मुहल्ला, गांधीनगर थाना, कुरपनियां बस्ती होते कुरपनियां आंनद मार्केट पहुंचकर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रैली का नेतृत्व विद्यालय के निदेशक राम अयोध्या सिंह, वरीय शिक्षक मो.असलम, नयन कुमार बनर्जी, वरीय शिक्षिका रम्भा सिंह, भावना कुमारी, स्वेता कुमारी आदि कर रहे थे। बताया गया कि दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर पुष्पार्पण कर स्वच्छता पखवारा का समापन किया जाएंगा।
154 total views, 1 views today