गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के हथसारगंज के राज पैलेस में स्माईल इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष रक्तवीर प्रवीण कुमार द्वारा 10 सितंबर को रक्तवीर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित रक्तवीर सम्मान समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह, लालगंज के विधायक संजय कुमार सिंह, सिविल सर्जन वैशाली डाॅ श्यामनन्दन प्रसाद, राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किसलय किशोर, माध्यमिक शिक्षक महासंघ के महामंत्री पंकज कुमार, हिन्दू पुत्र के संरक्षक राजीव ब्रह्मर्षी, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह इत्यादि उपस्थित होकर रक्तवीरों को सम्मानित कर उत्साह वर्धन किये।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष रक्तवीर प्रवीण कुमार ने बताया कि कॉलेज टाइम से अपने कुछ साथियों के साथ लगभग सात वर्ष पहले रक्तदान करने की शुरुआत की। आज हमारे रक्तवीर परिवार में तीन सौ से अधिक सदस्य है, जो किसी भी समय किसी के जीवनदान के लिए अपना रक्तदान करने को तैयार रहते हैं।
लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह ने समारोह में उपस्थित सभी रक्तविरो का हौसला अफजाई किया और इन रक्तवीरो को मानवता का सच्चा सेवक बताया। उन्होंने कहा कि यह मान-सम्मान तमाम उन सभी रक्तवीर साथियों का हैं जिन्होंने मानवता का धर्म निभाकर रक्तदान किया है और जरूरतमंद को नया जीवन दान देने का उन्हें सौभाग्य मिला।
386 total views, 1 views today