एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। भाई-बहनों के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार काफी धूमधाम के साथ बेरमो कोयलांचल में मनाया गया।
ज्ञात हो कि, मुहूर्त के कारण बीते 30 अगस्त को रात्रि 9 बजे के बाद कुछ बहनों ने भाइयों को राखी बांधी। जबकि अधिकांश जगहो में 31 अगस्त की सुबह से बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधकर उनके सुख, समृद्धि और दीर्घायु होने की कामना की। इस अवसर पर भाइयों ने बहनों की रक्षा का वचन दिया और उन्हें आशीर्वाद स्वरूप अपनी क्षमता के अनुसार उपहार प्रदान किया।
जानकारी के अनुसार दूर-दराज में रहने वाली बहनों द्वारा भेजी गयी राखी को भी भाई ने उतने ही सम्मान के साथ ग्रहण किया। कई बहनें-भाईयों के घर पहुंच राखी बांधने के कार्य को मूर्तरूप दी।
134 total views, 1 views today