प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। भाई,बहनों के अमर प्रेम व स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार 31 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर पारंपरिक तरीके से मनाया गया। पूरे पेटरवार प्रखंड क्षेत्र के शहरी व् ग्रामीण क्षेत्रों में बहनों द्वारा अपने भाइयों के कलाई पर रक्षा सूत्र राखी बांधकर रक्षाबंधन त्यौहार मनाया गया।
जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बहनो ने प्रातः काल अपने अपने मायके पहुंचकर अपने भाइयों की कलाई में पवित्र राखी बांधकर प्रेम व स्नेह को दर्शाया। नन्हे बच्चे, बच्चियां भी भाई को राखी बांधने, आरती उतारने, मिठाई खिलाने में बड़े उत्साह व प्रेम का इजहार किया है। भाइयों ने भी अपनी बहनों को राखी सेलिब्रेशन, नगद, परिधान व् सवर्ण सामग्री देकर जीवन भर रक्षा करने का संकल्प दुहराया।
पेटरवार प्रखंड के हद में 23 पंचायतों में धूमधाम से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर प्रखंड के हद में पेटरवार, अरजूआ, कोह, चड़गी, ओरदाना, उलगड्डा, सदमा कला, उत्तासारा, चांदो, मायापुर, चांपी, खेतको, चलकरी, अंगवाली, पिछरी आदि इलाके में भी रक्षाबंधन की धूम रही।
243 total views, 1 views today