गुणवता में मिला त्रुटि,सुधारने की जुगत
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar Block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के कई वार्डों में 15 वें वित आयोग की कोष से कई योजनाओं की निर्माण कार्यों में 26 अक्टूबर को वार्ड 7 अंतर्गत नूरीनगर में ट्रांसफार्मर (Transformer) से माजा मियां के घर तक ढक्कनयुक्त नाली निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे भारतीय सूचना अधिकार रक्षामंच के सक्रिय सदस्य अमित कुमार मिश्रा।
निरिक्षण के क्रम में मिश्रा ने कई ग्रामीणों की उपस्थिति में देखा कि नीचे बिछाए गये पूरे ईंट को बिछाए जाने के बजाय टुकड़ा ईंट बिछाए गये थे। कार्य जारी था। कार्यस्थल पर कोई संवेदक भी नही था। बशर्ते निगरानी बतौर कुछ लोग अवश्य मौजूद थे।
इसी तरह वार्ड 1 अंतर्गत राजीव मिश्रा के घर के दक्षिणी भाग से गड़िया पिंड के बीच तक पीसीसी पथ के लिये बिछाए गये ईंट कहीं खराब था तो कहीं असमतल।
वहां भी कार्य बंद था। इसी तरह वार्ड 2 अंतर्गत घासी टोला में ढक्कनयुक्त नाली निर्माण में उपयोग किये गये घटिया व टुकड़े ईंट को हटा दिया गया और गुणवत्ता में व्यापक सुधार की बात कही।सड़क किनारे पड़ा हुआ टुकड़ा ईंट को हटाने को कहा।
मौके पर उपस्थित संवेदक ने इसे दूसरे व्यक्ति द्वारा पहले से रखा हुआ बताया। कार्य स्थलों का जायजा लेने के उपरांत पेटरवार प्रखंड के कनीय अभियंता मो इकबाल से फोन से पूछा गया तो नए योगदान देने की बात बताकर बयान देने से अनभिग्यता जाहिर की।
मौके पर झामुमो नेता दिलीप मुर्मू, ललन सोनी, विश्वजीत मिश्रा(चिल्ली), गुलाम अंसारी, मांझो सहित कई रहिवासी उपस्थित थे।
309 total views, 2 views today