ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। रक्षाबंधन के पावन त्यौहार के अवसर पर बोकारो जिला के हद में तेनुघाट में जगह जगह बहनों ने भाइयों के कलाई पर राखी बांधा। इस अवसर पर भाइयों ने भी बहनों से अपनी कलाई पर रक्षा सूत्र राखी बंधवाकर आजीवन रक्षा का वचन दिया।
जानकारी के अनुसार रक्षा बंधन के अवसर पर 19 अगस्त को तेनुघाट और आसपास के क्षेत्र में सभी बहनों ने अपने भाई को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर, कलाई में राखी बांधी। वहीं भाइयों ने भी अपने बहनों को उपहार दिया और उनकी रक्षा का वादा किया।
इस अवसर पर बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट उपकारा (जेल) में भी बंद बंदियों के बहनों ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने पहुंची। जेलर की इजाजत के बाद वे अपने भाइयों को राखी बांधी।
इस बारे में तेनुघाट उपकारा के जेलर नीरज कुमार ने बताया कि लगभग 40 से 50 की संख्या में बहनों ने पहुंचकर अपने भाई को राखी बांधी और मिठाई दिया। इस नेक कार्य में जेल में उपस्थित सिपाहियों ने भी उनकी मदद की।
135 total views, 1 views today