एस. पी. सक्सेना/धनबाद (झारखंड)। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन पश्चिमी झरिया क्षेत्र की बैठक 11 मई को धनबाद जिला के हद में महुदा ग्रुप में आयोजित किया गया। अध्यक्षता यूनियन नेता पी. एन. तिवारी ने की।
बैठक में राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन पुरी में संपन्न होने के बाद स्टीयरिंग कमेटी की सूची राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के सेक्रेटरी जेनरल एस क्यु जमा द्वारा जारी की गई। जिसमें फेडरेशन से जुड़े पूरे देश के वरिष्ठ नागरिकों को स्थान दिया गया।
उक्त बैठक में बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद और पूर्व विधायक सुखदेव भगत सहित धनबाद से उपाध्यक्ष बृजेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री मन्नान मलिक, ए के झा, वीरेंद्र प्रसाद अंबाष्ठ, मिथिलेश सिंह, रामप्रीत यादव, संतोष महतो, एस एस जमा, महिला मोर्चा की सचिव संगीता तिवारी को स्टीयरिंग कमेटी में शामिल होने पर राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के सेक्रेटरी जेनरल एस क्यू जमा और अध्यक्ष सह बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनुप सिंह के प्रति आभार जताया गया।
वहीं बताया गया कि स्टीयरिंग कमेटी की पहली बैठक 12 मई को धनबाद के ब्लैक रॉक होटल में आयोजित की गई है, जिसमें पूरे देश के पदाधिकारी को निमंत्रण भेजा गया है। इस मीटिंग में उनकी उपस्थिति होने की पूरी संभावना है। उक्त बैठक में कोयला श्रमिकों के ज्वलंत मुद्दा सहित वेतन समझौता एनसीडब्ल्यू 11 पर चर्चा होगी।
बधाई देने वालों में रमेश सिंह, विद्यासागर राय, अमित कुमार, राजीव सिंह, मुस्लिम अंसारी, सुब्राह्मण तिवारी, सुचिन सिंह, उपेंद्र महतो, सुजीत सिंह, संजीव सिंह, नईम अंसारी, नदीम अंसारी, कृष्णा रजक, उदय कुमार सिंह आदि शामिल है।
138 total views, 1 views today