दिवंगत मंत्री के घर पहुंचकर राकोमयू नेता ने परिजनों से की भेंट

दु:ख की घड़ी में मिली संवेदना पिता के विकास कार्यों का प्रतीक-राजू

विकास पुरुष के रूप में सदैव जीवित रहेंगे पूर्व मंत्री-अजय

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सूबे के मद्य निषेध एवं शिक्षा मंत्री स्वर्गीय जगन्नाथ महतो के निधन के बाद 15 अप्रैल को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन नेता अजय कुमार सिंह मंत्री आवास आलारगो गांव पहुंचे। यहां पहुंचकर राकोमयू नेता ने पूर्व मंत्री के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ हीं उनके पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू एवं परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया।

इस अवसर पर श्रमिक नेता सिंह से भेंट के क्रम में मंत्री पुत्र अखिलेश ने कहा कि अपने पिता के पद चिन्हों पर चलकर असहाय और गरीबों की सेवा करता रहूँगा। उन्होंने कहा कि इस दु:ख की घड़ी में मिल रहे संवेदना मेरे पिता का किए कार्यों का कृति है, जिसका मैं आजीवन आभारी रहूँगा।

अखिलेश ने कहा कि उनके पिता के निधन के कारण पूरा परिवार अत्यधिक शोक के दौर से गुजर रहा है। राजू ने कहा कि जन सेवा के कार्य में लगातार मेरे परिवार ने दो चाचा और पिता को खोया है। लेकिन जनसेवा की भावना को मजबूती देने का कार्य करूँगा। अपने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद, नौजवानों का साथ लेकर क्षेत्र के विकास को गति देने का कार्य करूँगा।

श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह व देवेंद्र यादव ने कहा कि स्वर्गीय मंत्री हर तबके के लोगों में अपनी अमिट पहचान अपने कार्य से बनाए थे। आज उनके निधन से उनके विधानसभा को ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है।

पूरे राज्य में शिक्षा के माध्यम से राज्य को सबल और मजबूती प्रदान करने के लिए बहुत सरल तरीके से शिक्षा के स्तर को ऊंचा करने में इनकी योजना कारगर साबित हो रही थी। पूरा क्षेत्र अपने स्वर्गीय नेता को हमेशा विकास पुरुष के रूप में याद रखेगा। शोक संवेदना प्रकट करने वालों में श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह के अलावा देवेंद्र यादव, वेदव्यास चौबे, सी एस प्रसाद, सुरेश तुरी, अर्जुन करमाली व् अन्य शामिल थे।

 

 155 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *