एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड की राजधानी रांची स्थित सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस के सीएमडी कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन का प्रतिनिधिमंडल ने सीएमडी से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने सीएमदी पीएम प्रसाद से मिलकर कोल इंडिया चेयरमैन के पद पर चुने जाने के लिए शुभकामना और बधाई दी। साथ हीं उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल राकोमयू के सीसीएल अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडेय ने कहा कि सीसीएल के सीएमडी का कोल इंडिया चेयरमैन के पद पर चुना जाना पूरे सीसीएल परिवार के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि सीसीएल के सीएमडी ने टीम भावना के साथ वित्तीय वर्ष 2022-23 में उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहा।
इनके कुशल नेतृत्व में कोल इंडिया निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। सरल स्वभाव व्यक्तित्व के धनी सीसीएल के सीएमडी ने अपना कड़ी मेहनत और लगन से इस मुकाम को हासिल किए हैं। सीसीएल में उत्पादन और वेलफेयर इनकी प्राथमिकता रही है।
पांडेय ने कहा कि कोल इंडिया में रिक्त स्थानों को पूरा करते हुए उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने में हम सब आगे बढ़ेंगे। प्रतिनिधिमंडल को सीएमडी प्रसाद ने आश्वस्त किया कि यह कोयला मजदूरों का प्यार और विश्वास ही उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने के लिए जो रहा है उसे कायम रखेंगे।
हर हाल में सुरक्षा, उत्पादन तथा वेलफेयर उनकी प्राथमिकता रहेगी। सीएमडी ने श्रमिक संगठनों द्वारा मिले सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। साथ ही सीसीएल को और आगे ऊंचाई तक बढ़ाने की बात कही।
इस अवसर पर मुख्य रूप से गिरिजा शंकर पांडेय, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, अजय कुमार सिंह, शिवनंदन चौहान, वेदव्यास चौबे, धर्मेंद्र गोस्वामी, राजेश्वर सिंह, राजकुमार ठाकुर, सुधीर सिंह सहित अन्य शामिल थे।
169 total views, 1 views today