सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण कोयला उत्पादन प्राथमिकता-बी साईंराम
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन का प्रतिनिधिमंडल बीते 28 जून को रांची के सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस स्थित सीसीएल के निदेशक योजना एवं परियोजना से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
उक्त जानकारी राकोमयू कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने 29 जून को दी। उन्होंने बताया कि सीसीएल के डीटी पीएंडपी से भेंट के क्रम मे मुख्य रुप से कथारा क्षेत्र के अंतर्गत जारंगडीह कोलियरी एवं कथारा कोलियरी के विस्तारीकरण, क्षेत्र में मशीनों के सुरक्षा के दृष्टिकोण से अग्निशमन वाहन की व्यवस्था उपलब्ध कराने, श्रमिकों को प्रशिक्षण देने, स्वांग वाशरी को वाशरी ग्रेड का कोयला मुहैया कराने, क्षेत्र के गोविंदपुर परियोजना के 1 एवं 2 भूमिगत खदान को चालू करने, श्रमिकों को सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने सहित अन्य मांगों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।
सिंह ने कहा कि डीटी पीएंडपी ने मांगों को गंभीरता से ध्यान में रखते हुए उचित एवं आवश्यक कदम उठाए जाने का भरोसा दिया।
प्रतिनिधिमंडल को अपनी बात रखते हुए निदेशक योजना एवं परियोजना साईं राम ने कहा कि सुरक्षित और गुणवत्ता पूर्ण कोयला उत्पादन उनकी प्राथमिकता मे शामिल है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से मिश्रित प्रयास से सीसीएल उत्पादन लक्ष्य को पूरा करेगा। हर संभव उत्पादन को बढ़ाने का प्रयास होगा।
इसके लिए समय समय पर श्रमिक संगठनो का सहयोग और मार्गदर्शन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों का वेलफेयर कंपनी की प्राथमिकता है। प्रतिनिधिमंडल मे मुख्य रूप से क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, वेदव्यास चौबे, युवा कांग्रेस के विजय यादव शामिल थे।
147 total views, 1 views today