आगामी 6 अप्रैल को बेरमो में राकोमयू केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आगामी 6 अप्रैल को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक बोकारो जिला के हद में बेरमो में आयोजित किया गया है। बैठक में राकोमयू केंद्रीय कार्यसमिति, केंद्रीय कार्यकारिणी समिति सदस्य, रीजनल, एरिया तथा शाखा कमिटी के पदाधिकारी गण भाग लेंगे।

राकोमयू केंद्रीय महामंत्री ए. के. झा द्वारा बीते 22 मार्च को प्रेषित पत्र (पत्रांक-7/3/219/2023) के माध्यम से कहा गया है कि आगामी 6 अप्रैल को फुसरो (बेरमो) स्थित अवध सिनेमा हॉल में राकोमयू केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें केंद्रीय कार्यसमिति, केंद्रीय कार्यकारिणी समिति सदस्य, रीजनल, एरिया तथा शाखा कमिटी के पदाधिकारी गण भाग लेंगे।

प्रेषित पत्र में महामंत्री ने कहा है कि उक्त बैठक में कोयला मजदूरों के ज्वलंत समस्या, एनसीडब्ल्यूए-xi की वर्तमान स्थिति की समीक्षा, संघ के संगठनात्मक मुद्दे, सरकार द्वारा विनिवेश को बढ़ावा देने, आउटसोर्सिंग मजदूरों की समस्या सहित फेडरेशन के पुरी अधिवेशन और इंटक के तालकटोरा स्टेडियम में लिए गये निर्णय के क्रियान्वयन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जायेगी।

पत्र की प्रति महामंत्री झा ने राकोमयू अध्यक्ष एवं बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (अनुप सिंह) को प्रेषित किया है। उक्त जानकारी बेरमो विधायक के मीडिया प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने 23 मार्च को दी।

 163 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *