एस. पी. सक्सेना/बोकारो। केंद्रीय श्रमिक संगठन इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (राकोमयू) के प्रतिनिधियों ने 3 फरवरी को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा वाशरी के नये प्रभारी परियोजना पदाधिकारी के साथ परिचयात्मक बैठक किया।
इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारियों ने परियोजना पदाधिकारी वी. मोहन बाबू का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। साथ ही यूनियन से संबंधित कई मुद्दों को रखा। परियोजना पदाधिकारी ने यूनियन को सकारात्मक निदान का आश्वासन दिया। वहीं बैठक में यूनियन द्वारा उत्पादन व उत्पादकता में पीओ को सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर परियोजना पदाधिकारी वी. मोहन बाबू के अलावे राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, कथारा वाशरी शाखा अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह, दयाल यादव, वेदव्यास चौबे, कमलकांत सिंह, सुजीत मिश्रा, मानस कुमार सिन्हा, संजय सिंह, मो. महमूद, शंभु प्रसाद यादव, जगजीवन राम, बिनोद कुमार, राजू चौहान, नसीम अहमद, सुरेश महतो, पिंटू रॉय, धनंजय सिंह, उदय कुमार नाग, छत्रपाल प्रजापति, कुलदीप, उमेश कुमार सिंह सहित दर्जनों यूनियन के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
49 total views, 49 views today