सीएमडी से स्वतंत्रता दिवस पर श्रमिकों को पदोन्नति दिए जाने की मांग की गयी
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल मुख्यालय द्वारा सहमति प्रदान करते हुए सीसीएल के सभी क्षेत्रों में पत्र प्रेषित कर सदस्यों का सदस्यता शुल्क काटे जाने का आदेश पारित किया गया।
उक्त आदेश के आलोक में इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन का प्रतिनिधिमंडल सीसीएल के सीएमडी से मिलकर आभार जताया। उक्त जानकारी राकोमयू कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने 18 जुलाई को दी।
सिंह ने बताया कि इंटक से मान्यता प्राप्त कोल इंडिया के सीसीएल, बीसीसीएल, सीएमपीडीआई तथा ईसीएल का झारखंड राज्य में संचालित इकाई में कार्यरत श्रमिकों के बीच राकोमयू का गठन हुआ है। पूर्व में यह यूनियन राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के नाम पर संचालित था, जिस संगठन पर पांच दावेदारों के द्वारा संगठन को संचालन किए जाने का दावेदारी होती रही थी।
जिसके आलोक में बिहार विभाजन के बाद झारखंड में राकोमसं का निबंधन नहीं हो पाया था। उन्होंने बताया कि उक्त संगठन पर दावेदारों की सूची लंबी होती जा रही थी। इसके परिपेक्ष में बीते 27 मार्च को बेरमो के विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर राकोमयू का गठन किया गया था।
गठन के पश्चात सीसीएल प्रबंधन को इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के तहत श्रमिक सदस्यों का सदस्यता शुल्क काटे जाने की मांग की गई थी। इस मांग पर सीसीएल मुख्यालय द्वारा सहमति प्रदान करते हुए सीसीएल के सभी क्षेत्रों में पत्र प्रेषित कर सदस्यों का सदस्यता शुल्क काटे जाने का आदेश पारित किया गया था।
उक्त आदेश के आलोक में राकोमयू का प्रतिनिधिमंडल सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद से मिलकर आभार जताया। साथ ही श्रमिक समस्याओं पर चर्चा की गई।
जिसमें मुख्य रुप से वित्तीय वर्ष 2022-23 के आलोक में श्रमिकों का 15 अगस्त के दिन पदोन्नति दिए जाने, लंबे समय से सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में श्रमिकों के वेतन से 2 प्रतिशत पेशन मद की राशि जो काटी गई, आदि।
साथ ही जो पेंशन के हकदार नहीं हुए वैसे श्रमिकों का पेंशन मद की राशि सूद सहित वापस किए जाने, लंबे समय से मुख्यालय स्तर पर मेडिकल बिल का भुगतान अति शीघ्र किए जाने, लंबी अनुपस्थिति के आरोप में बर्खास्त श्रमिकों को पुनः बहाल किये जाने, 9:3:0 के आलोक में समय सीमा के तहत मृत श्रमिकों के आश्रितों को नौकरी देने, आदि।
सीसीएल में कार्यरत वैसे श्रमिक जो पूर्व में जिस क्षेत्र में कार्यरत थे सरप्लस मैन पावर के आलोक में अन्य क्षेत्र में स्थानांतरण किए गए थे, उन्हें पुनः पूर्व के पदस्थापित क्षेत्र में स्थानांतरण किए जाने तथा कथारा कोलियरी के चालू होने तक स्वांग वाशरी तथा कथारा वाशरी को कोयला उपलब्ध कराए जाने आदि मांगों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।
सिंह ने बताया कि सीएमडी (CMD) ने मांगो को गंभीरता से लेते हुए सकारात्मक पहल कर संबंधित विभाग को निर्देश देकर जल्द समस्याओं के निराकरण किए जाने की बात कही। साथ ही उत्पादन और उत्पादकता के साथ कंपनी आगे बढ़े इस पर सभी लोगों को जागरूकता के साथ कार्य की जवाबदेही निपटाये जाने की बात कही।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राकोमयू के सीसीएल सचिव सह कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के अलावा संगठन सचिव वेदव्यास चौबे, लल्लन रवानी, युवा कांग्रेस के विजय यादव आदि शामिल थे।
251 total views, 1 views today