एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (फौजी गुट) ढोरी क्षेत्र की बैठक 27 अगस्त की संध्या बोकारो जिला के हद में मकोली स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में आयोजित किया गया।
बैठक में ढोरी एरिया के सभी परियोजनाओं के मजदूर नेताओं ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता आरसीएमएस (RCMS) क्षेत्रीय अध्यक्ष चंदन तिवारथा ने किया।
मौके पर उपस्थित जोनल सचिव अर्जुन नोनिया एवं संगठन प्रभारी प्रकाश कुमार ने केंद्र सरकार (Central government) पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में लगातार मजदूर वर्ग शोषण के शिकार हो रहे हैं। पूंजीपतियों के इशारे पर श्रम कानूनों में बदलाव कर श्रमिक विरोधी कानून बनाए जा रहे हैं।
कोयला मजदूरों का अस्तित्व संकट में है। निजीकरण को बढ़ावा देकर केंद्र सरकार कोयला मजदूरों के हितों के साथ कुठाराघात कर रही है। उद्योगों के बंद होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। पब्लिक सेक्टर को तबाह किया जा रहा है। इस अवसर पर बीएंडके क्षेत्र के खास महल में आगामी 31 अगस्त को होने वाली यूनियन की बैठक की सफलता को लेकर रणनीति बनाई गई।
बैठक में उपरोक्त के अलावा राजेश अखोरी, मंगल नोनिया, सरयू महतो, धनंजय रवानी, रफीक असारी, नागेन्द्र नोनिया, अख्तर अंसारी, धनपत महतो, प्रवीण कुमार, धर्म सिंह, वीरेंद्र वर्मा, अनुज पनिका, रामलाल बीपी, वीरेंद्र वर्मा, नंदलाल महतो, हीरालाल रजक, आनन्द पासवान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
244 total views, 1 views today