एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग वाशरी प्रबंधन के साथ 21 जून को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की वार्ता परियोजना पदाधिकारी के साथ पीओ (PO) कार्यालय कक्ष में हुई। वार्ता में उक्त प्रतिष्ठान में कार्यरत श्रमिक समस्याओं के निराकरण के लिए प्रबंधन के साथ वार्ता आयोजित थी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रमिकों का पदोन्नति तथा पीआरडब्ल्यू के पद पर कार्यरत श्रमिकों का समायोजन कटेगरी एक के पद पर करने, सेवानिवृत्त एवं मृत श्रमिकों के आश्रितों के बीच बकाया राशि जैसे सीएमपीएफ (CMPF), ग्रेजुएटी, सेटलिंग भत्ता तथा वैसे श्रमिक जिनका पेंशन मद में पैसा काटा गया और वह पेंशन के हकदार नहीं हुए वैसे मजदूरों का 2 प्रतिशत पेंशन मद में काटा गया पैसा सूद सहित वापस करने तथा कॉलोनी में रह रहे श्रमिकों के बीच जो 10 दिन के अंतराल में पेयजल की आपूर्ति की जाती है उसे नियमित रूप से प्रतिदिन किए जाने का तथा श्रमिकों के आवासों का जर्जर स्थिति, नाली तथा गारवेज की सफाई नियमित रूप से करने, प्रतिष्ठान में कैंटीन शौचालय की साफ-सफाई, परियोजना कार्यालय का रखरखाव तथा नियमित सफाई किए जाने के साथ अनियमित विद्युत आपूर्ति को नियमित रूप से दिए जाने, असैनिक विभाग द्वारा घोर अनियमितता बरते जाने के साथ-साथ गुणवत्ता युक्त उत्पादन उत्पादकता पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए सुचारू रूप से प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए रॉ कोल की आपूर्ति किए जाने के संबंध में प्रबंधन के साथ वार्ता हुई।
प्रतिनिधिमंडल को परियोजना पदाधिकारी ने कहा कि ज्वलंत समस्याओं के निराकरण के लिए प्रबंधन गंभीर है। क्षेत्रीय प्रबंधन का अनुमोदन प्राप्त होते ही वेलफेयर कार्यों की प्राथमिकता होगी। संगठन का सहयोग उत्पादन बढ़ाने में कारगर मदद सिद्ध हो रहा है। पीओ ने कहा कि कोयले की आपूर्ति होते ही स्वांग वाशरी का प्रोडक्शन निश्चित रूप से बढ़ाया जाएगा।
पीओ ने कहा कि मजदूरों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव की मंशा प्रबंधन का नहीं है। संघ के द्वारा प्रबंधन को सचेत किया गया कि मजदूरों के वेलफेयर के साथ संगठन कत्तई समझौता नहीं करेगा। समय रहते उपरोक्त समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो संगठन जोरदार आंदोलन के तहत प्रबंधन को सबक सिखाने का काम करेगा। परियोजना में बड़े संगठन होने के नाते बड़ी जिम्मेवारी का निर्वाह करना होता है। ऐसे में प्रबंधन के उदासीन रवैया से श्रमिकों में काफी आक्रोश व्याप्त है। समय रहते प्रबंधन समस्याओं का निराकरण करें।
वार्ता में प्रबंधन के साथ सहमति बनी। इस अवसर पर प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी एस पॉल, कार्मिक प्रबंधक सुब्रतो मुखर्जी, संगठन की ओर से सीसीएल रीजनल कार्यकारी अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, कथारा क्षेत्र के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, क्षेत्रीय सचिव, शाखाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, सचिव ए एन सिंह, सीसीएल संगठन सचिव वेदव्यास चौबे, स्वांग कोलियरी के सचिव उत्तम कुमार, अविनाश कुमार, संजय सिंह, सहदेव प्रसाद, कृष्ण कांत शर्मा, रविंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, सत्येंद्र सिंह, हृदय नारायण सहित अन्य शामिल थे।
237 total views, 1 views today