एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल मुख्यालय रांची द्वारा बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह कोलियरी को दो नया डंपर उपलब्ध करा दिया गया।
उक्त दोनों डंपर 22 मार्च को जारंगडीह खुली खदान कोलियरी पहुंचा। जारंगडीह कोलियरी को दो नया डंपर देने के लिए इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ ने सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद के प्रति हर्ष व्यक्त किया है।
जारंगडीह में दो नया डंपर देने के लिए कांग्रेस पार्टी के बोकारो जिला उपाध्यक्ष सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह ने सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद, कथारा महाप्रबंधक हर्षद दातार एवं जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुईन को साधुवाद दी है।
राकोमसं क्षेत्रीय सचिव सिंह ने कहा कि बीते 25 फरवरी को राकोमसं एवं स्थानीय प्रबंधन के बीच समझौता हुआ था। उसी का नतीजा है कि कोलियरी को दो डंपर दिया गया। इससे अब लगता है कि प्रबंधन खदान को डिपार्टमेंटल स्तर पर चलाने की ओर अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि कोलियरी को नया डंफर मिलने से मजदूरों में उत्साह है। साथ हीं इससे प्रबंधन के प्रति मजदूरों का विश्वास बढ़ा है।
इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करनेवालों में वरुण सिंह के अलावा अशोक ओझा, जोगेंद्र सोनार,आदि
वकील अंसारी, किशुन मंडल, ब्रजेश सिंह, राम बिहारी सिन्हा, अंजनी सिंह, नौशाद आलम, अवतार सिंह, सुजीत कुमार, हेमंत सिंह, कन्हाई चौहान, राकेश सिंह, रमेश राम, अनिल शर्मा, शंकर शर्मा, हरेंद्र सिंह, राजीव सिंह, अमृत करमाली, कृष्णा हाड़ी, बबन भुइयां, अशोक घांसी तथा अन्य सैकड़ो कामगार शामिल है।
160 total views, 1 views today