एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। रक्षाबंधन के अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति ने सीआईएसएफ जवानों के साथ एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। मारवाड़ी युवा मंच बेरमो शाखा के सचिव संदीप अग्रवाल की कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका रही।
जानकारी के अनुसार संदीप अग्रवाल ने इस आयोजन को सफल बनाने में न केवल प्रमुख भूमिका निभाई, बल्कि जवानों के साथ त्योहार मनाने की पहल भी की। कार्यक्रम के दौरान समिति की महिलाओं ने सीआईएसएफ जवानों को राखी बांधी और उनकी सुरक्षा की कामना की।
इस आयोजन ने समाज को यह संदेश दिया कि जो जवान अपनी जान की बाजी लगाकर हमारी रक्षा करते हैं, हमें हर त्योहार पर उनके साथ खड़ा रहना चाहिए। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति एवं मारवाड़ी युवा मंच की यह पहल देशभक्ति और समाज के प्रति कर्तव्य निभाने की प्रेरणा देती है, जो समाज में एकजुटता को और मजबूत करती है।
144 total views, 1 views today