गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर ने 5 फरवरी को वैशाली जिला के हद में लालगंज और हाजीपुर अंचल के कई गावो में का भ्रमण कर सभा की।
राज्य सभा सांसद ठाकुर ने भ्रमण कर आगामी 25 फरवरी को बापू सभागार पटना में स्वामी सहजानन्द सरस्वती जयंती सह किसान-मजदूर समागम में भाग लेने हेतू जिले के किसानों को आमंत्रित किया।
इस जन आमंत्रण यात्रा के क्रम में राज्यसभा सांसद ठाकुर श्रीराम-जानकी मंदिर हुसेना राघव, शीतल भकुरहर, चंदवारा, पचदमिया, अररा, वैशाली में किसान समूहों के बीच स्वामी सहजानंद को याद करते हुए वर्तमान में किसानों की समस्या पर चर्चा में भाग लेने हेतु आगामी 25 फरवरी को पटना आने का आग्रह किया।
इस अवसर पर ठाकुर द्वारा जनसंवाद में बताया गया कि अगला चुनाव का मुद्दा किसान मजदूरों की समस्या होगी। जिसके लिये किसानों को आगे आना होगा। ठाकुर द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि पटना में आयोजित स्वामी जी की जयंती में भारत के गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
जिनके समक्ष किसानों की समस्या को पुरजोर ढंग से रखा जाएगा। इस जन संवाद यात्रा के क्रम में सभी जगह सांसद का स्थानीय किसान और सामाजिक युवाओं ने तहेदिल से स्वागत किया।
137 total views, 1 views today