एस.पी.सक्सेना/रांची(झारखंड)। रांची के सांसद संजय सेठ ने 6 अक्टूबर को रांची (Ranchi) के धुर्वा में बन रहे स्मार्ट सिटी का निरीक्षण किया। सांसद सेठ के साथ हटिया के विधायक नवीन जयसवाल, मेडिका अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर संजय कुमार, स्मार्ट सिटी के सीईओ अमित कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
सांसद सेठ ने निरीक्षण के दौरान काम संतोषजनक पाया। उन्होंने कुछ सुझाव भी दिए।
सांसद सेठ ने अधिकारियों से स्मार्ट सिटी के जो वेस्टेज पानी है उसको रीसाइकिल कर संचय करने की व्यवस्था करने को कहा। साथ ही कहा कि यहां वर्षा के पानी को भी संचित करने की व्यवस्था हो। स्मार्ट सिटी के अंदर के कचरे को गारवेज का प्लांट लगा कर नष्ट करने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।
सांसद सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है। प्रधानमंत्री मोदी का स्मार्ट सिटी स्थापित करने का मुख्य उद्देश था ऐसे शहरो को बढ़ावा देना जहां मूलभूत बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके और अपने नागरिकों को एक सभ्य गुणवत्ता पूर्ण जीवन प्रदान करें। इसी सोच के साथ स्मार्ट सिटी का निर्माण किया जा रहा है। यह जानकारी सांसद के मीडिया सलाहकार संजय पोद्दार ने दी।
221 total views, 1 views today