एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड की राजधानी रांची स्थित भगवान महावीर आई हॉस्पिटल द्वारा 20 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित मारवाड़ी अग्रसेन भवन में आई कैंप का आयोजन किया गया है। इस कैंप में अधिक से अधिक संख्या में नेत्र संबंधी परेशानी से जूझ रहे रहिवासी आकर अपना नेत्र जांच अवश्य करा लें। यह जांच निःशुल्क है। उक्त जानकारी भगवान महावीर आई हॉस्पिटल राँची के कोऑर्डिनेटर हरीष दोषी उर्फ राजू भाई ने 19 दिसंबर को दी।
उन्होंने बताया कि भगवान महावीर आई हॉस्पिटल राँची विगत 5 वर्षों में झारखंड के सभी जिलों के सुदूर एवं पठारी क्षेत्रों में नेत्र जाँच एवं मोतियाबिंद शिविर, स्कूलों में नेत्र जाँच, चश्मा, दवा एवं नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन करता रहा हैं। इसी कड़ी में 20 दिसंबर को फुसरो के मारवाड़ी अग्रसेन भवन में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया है।
राजू भाई ने बताया कि इस नेत्र जाँच शिविर में मोतियाबिंद मरीजों को लेंस प्रत्यारोपण एवं फेको विधी के द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा। साथ हीं मरीजों के रहने, खाने, दवा तथा आने जाने की व्यवस्था नि:शुल्क है। राजु भाई ने बताया कि उक्त कैंप सुबह 9 बजे से संध्या 5 बजे तक चलेगा। जहां भगवान महावीर आई हॉस्पिटल के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रीना सिंह व् अन्य चिकित्सकों द्वारा नेत्र जांच किया जायेगा।
241 total views, 1 views today