एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो बैंक मोड़ स्थित संजीवनी क्लीनिक (Sanjeevni clinic) में 2 अगस्त और जरीडीह बाजार दामोदर नाथ महादेव मंदिर परिसर स्थित अग्रसेन भवन में आगामी 3 अगस्त को नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया है।
उक्त जानकारी प्रोजेक्ट इंचार्ज हरीश दोशी उर्फ़ राजू भाई ने दी।
उन्होंने बताया कि शिविर स्व लखनलाल के स्मृति में परिवार के सौजन्य से तथा पूज्य तपस्वी जगजीवन जी महाराज जयंती मुनि ट्रस्ट सेवा मेडिका अस्पताल रांची के द्वारा आयोजित की जा रही है।
राजू भाई के अनुसार जांच शिविर में मोतियाबिंद पाए जाने वाले मरीजों का ऑपरेशन मेडिका अस्पताल रांची में कराया जाएगा। मरीजों को लाने ले जाने की व्यवस्था की जाएगी। जिन लोगों को मोतियाबिंद की जांच करानी हो वह अपना रजिस्ट्रेशन आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ करवा सकते है।
मौके पर बीकेबी कंपनी के प्रमोद अग्रवाल, सुबोध अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, मदन मोहन अग्रवाल, आशा अग्रवाल, अनुष्का अग्रवाल, राज कुमार दूबे आदि उपस्थित थे।
292 total views, 1 views today