एस.पी.सक्सेना/बोकारो। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल (CCL) कोलियरी कर्मचारी संघ कथारा शाखा की एक बैठक बीते 8 दिसंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा के समीप स्थित भामस्ं क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित किया गया। बैठक में कथारा शाखा का पुनर्गठन किया गया। जिसमें राजू स्वामी को अध्यक्ष एवं राजीव कुमार पांडेय को सचिव बनाया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से दोनों युनियन पदाधिकारियों के मनोनयन से कथारा शाखा के संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं में हर्ष देखा जा रहा है। एक भेंट में 11 दिसंबर को सीकेएस के कथारा शाखा सचिव पांडेय ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ यूनियन मजदूरों का यूनियन है, किसी व्यक्ति विशेष का नहीं।
वे मजदूरों के सवालों को लेकर हमेशा संघर्ष करते रहेंगे। इसके अलावा सदस्यों की संख्या को बढ़ाना एवं मजदूरों के ज्वलंत समस्याओं पर विशेष ध्यान रखना उनकी प्राथमिकता होगी।
बधाई देने वालों में सीसीएल सीकेएस के केंद्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार, वेलफेयर बोर्ड सदस्य आर इग्नेश, संगठन के वरीय नेता शकील आलम, कथारा क्षेत्रीय सचिव राज कुमार मंडल, क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो, संगठन मंत्री यदु गोप, रामेश्वर कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष सुदामा कुमार आदि शामिल है।
पांडेय ने कहा कि कथारा परियोजना अंतर्गत 2 नंबर, 3 नंबर, 4 नंबर आदि कॉलोनीवासी विगत छठ पूजा से ही ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली और पानी का किल्लत झेल रहे है।
इसको लेकर कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी एनके दुबे से मिलकर उन्होंने समस्याओं से अवगत कराया, ताकि बिजली और पानी की समस्या से निजात पाया जा सके।
उन्होंने बताया कि पीओ ने आश्वासन दिया है कि जल्द हीं इस समस्या का समाधान किया जाएगा। बावजूद इसके पांडेय ने मामले को लेकर क्षेत्र के महाप्रबंधक से समस्या समाधान की अपील की है।
226 total views, 1 views today