प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पांव से चलने में पुरी तरह असमर्थ बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली उत्तरी पंचायत रहिवासी के घर जाकर मतदान कर्मियों ने मतदान कराया।
जानकारी के अनुसार अंगवाली पंचायत के वार्ड क्रमांक पांच में 18 मई को शारीरिक रूप से असमर्थ एक ग्रामीण मतदाता राजकुमार चटर्जी के घर जाकर जिला मतदान कर्मी की टीम द्वारा मतदान कराया गया।
बताते हैं कि टीम में कई कर्मी शामिल थे, जो राजकुमार से मतदान कराने के बाद वहां से सुरक्षित चले गए। मौके पर संबंधित पंचायत के बीएलओ मेनका देवी, पंचायत के उप मुखिया मो. रियाज अहमद आदि उपस्थित थे।
153 total views, 1 views today