एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने नवनियुक्त केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी से मंत्रालय में मुलाकात कर उन्हें बधाई दी।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने इस्पात मंत्री से झारखंड के स्टील उद्योग को स्पेशल पैकेज देने की मांग की। इस संबंध में 11 जून को राज ने कहा कि मंत्री कुमार स्वामी काफी सुलझे व्यक्तित्व तथा प्रतिभा के धनी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है। वह उसे बेहतर ढंग से पूरा करने का काम करेंगे। वह अपने मंत्रालय के क्षेत्र में विकास की एक लंबी लकीर खींचने का काम करेंगे।
166 total views, 2 views today