जमीन पर कब्जा दिलाने को सीएम, डिप्टी सीएम, आईजी, एसपी समेत दर्जनभर अधिकारियों को लिखा पत्र
कब्जा नहीं दिलाने पर 25 नवंबर को सीओ कार्यालय पर आत्मदाह की दी चेतावनी
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के कोठिया निवासी राजेश्वर चौधरी तमाम कागजात, अदालत के आदेश के बाद भी अपने ही जमीन पर कब्जा पाने के लिए आत्मदाह करने को मजबूर है। इससे पहले भी वे सड़क जाम समेत अन्य आंदोलन कर चुके हैं।
पंचायत का फैसला, अदालत का आदेश लागू कराने को लेकर कब्जा दिलाने का कई अधिकारियों का आदेश लागू करने को लेकर बंगरा थाना पर बैठक आदि भी हो चुका है, पर उन्हें मिला है तो सिर्फ अधिकारियों का आश्वासन।
यहाँ तक कि जमीन की मजबूत कागजात के कारण स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र चौरसिया, पूर्व जिला परिषद सदस्य रामप्रीत पासवान, भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह समेत स्थानीय बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधियों का समर्थन भी उन्हें प्राप्त है।
आंसू भरी आंखों से उक्त बातों की जानकारी देते हुए 14 नवंबर को पीड़ित राजेश्वर चौधरी ने कहा कि अनुमंडल दंडाधिकारी समस्तीपुर द्वारा 24 जुलाई 2018 को मेरे पक्ष में न्यायिक आदेश पारित हुआ।
तबसे लगातार न्यायिक आदेश का अनुपालन के लिए अंचलाधिकारी सीमा रानी के यहाँ दौड़ते- दौड़ते, लिखते- लिखते थक गये हैं। उन्होंने बताया कि संपूर्ण मामले से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित डिप्टी सीएम, आईजी, एसपी, डीएम समेत दर्जनभर अधिकारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने अन्यथा 25 नवंबर को ताजपुर सीओ कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।
204 total views, 1 views today