विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड के तेनुघाट में फरवरी प्रथम सप्ताह में कराटे प्रशिक्षण शिविर का तेनुघाट में आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविर में ओलंपिक संघ के पदाधिकारी के शामिल होने की संभावना है। जानकारी बोकारो जिला कराटे संघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार विश्वकर्मा (Rajesh kumar vishwkarma) ने 20 जनवरी को दी।
बोकारो जिला कराटे संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में बोकारो जिला कमेटी द्वारा राज्य स्तरीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन तेनुघाट में किया जाएगा। जिसमें बोकारो जिला के गोमियां, लालपनियां, बोकारो थर्मल, कथारा, फुसरो, चंद्रपुरा, दुग्दा, जैनामोड़, पेटरवार, तेनुघाट सहित जिले भर के प्रशिक्षक इस शिविर में शामिल होंगे।
संघ के जिला महासचिव महादेव गोप ने बताया कि करीब 20 वर्षों से कराटे के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं। आज के समय में लड़कियों के ऊपर जो अत्याचार हो रहे हैं, आत्मरक्षा के लिए इसका सीखना बहुत ही जरूरी है। सरकारी स्कूलों , प्राइवेट स्कूलों एवं कस्तूरबा विद्यालयों में इसका प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहे हैं। फरवरी में होने वाले प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक के रूप में शिहान विमल आनंद नाग एवं शिहान गणेश थापा द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। मौके पर कैब सचिव आनंद कुमार, टोकन कुमार, उपाध्यक्ष नकुल यादव मौजूद थे।
369 total views, 1 views today